प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, कई बड़ी घटनाओं में था वांछित

बद्रीनाथ गंझू प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के एरिया कमांडर सूरज लोहार उर्फ बलवंत जी दस्त के अपराधिक क्षेत्र पिपरवार, टंडवा, खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है।

प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, कई बड़ी घटनाओं में था वांछित

मैक्लुस्कीगंज की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मैक्लूस्कीगंज थाना को गुप्त सूचना मिली की टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बद्रीनाथ गंझू अपने घर में आया हुआ है तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए मैक्लूस्कीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बद्रीनाथ गंझू के घर जाकर घेराबंदी कर विधिवत छापामारी किया गया और वारंटी अभियुक्त बद्रीनाथ गंझू को गिरफ्तार कर थाना ले आया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बद्रीनाथ गंझू टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है। वह प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के एरिया कमांडर सूरज लोहार उर्फ बलवंत जी दस्त के अपराधिक क्षेत्र पिपरवार, टंडवा, खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है। वारंटी बद्रीनाथ गंझू पूर्व में वर्ष 2017 में खलारी थाना के एक केस में जेल जा चुका है। वर्तमान में बलवंत जी के जेल जाने के बाद यह अपराधी कई मामलों में वांछित है, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया  है। गिरफ्तार अपराधी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ मैक्लुस्कीगंज थाना में तीन मामला और खलारी थाना में एक मामला पहले से ही दर्ज है।