पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन और कांवरियों की गाड़ी में टक्कर, 2 कांवरिया सहित 4 पुलिसकर्मी घायल
दोनों वाहनों की भि़ड़ंत इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. आनन फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जिन्हें बाद में पटना रेफर किया गया है.
पटना-बख़्तियारपुर फोरलेन पर पेट्रोलिंग के लिए निकली पटना पुलिस की एक गाड़ी और कांवरियों से भरी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर धोबापुर के पास हुई. हादसे में पुलिस वाहन में सवार एक पदाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं स्कॉर्पियो में सवार दो कांवरिया भी हादसे में घायल हुए हैं.
दोनों वाहनों की भि़ड़ंत इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. आनन फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जिन्हें बाद में पटना रेफर किया गया है. घायल होने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान जमादार शंकर पासवान 45 वर्ष, आरक्षी महेंद्र पासवान 52 वर्ष ,संजय कुमार 45 वर्ष एवं गोपाल प्रसाद 59 वर्ष के रूप में हुई है.
वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने सबसे पहले पुलिस वाहन में फंसे सभी चार पुलिसकर्मी को बाहर निकाला. इस बीच कांवरियों से भरी स्कॉर्पियो वहां से फरार हो गई. घटना के बाद बख्तियारपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो का पता लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.