पितृपक्ष मेला में लालू यादव की सेवा में एनसीसी कैडेट्स
पितृपक्ष मेला में लालू यादव की सेवा में एनसीसी कैडेट्स

गयाजी। विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 में मंगलवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जब अपने पूर्वजों के पिंडदान हेतु विष्णुपद मंदिर पहुंचे तो उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर 6 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने मंदिर प्रांगण तक पहुँचाया।लालू यादव के आगमन से श्रद्धालुओं में उत्सुकता देखने को मिली और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने सेवा भाव का परिचय देते हुए व्यवस्थित तरीके से उन्हें मंदिर तक पहुँचाया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो पाई।मेला प्रशासन ने भी एनसीसी कैडेट्स की सराहना की और कहा कि पितृपक्ष मेला में ये युवा कैडेट्स लगातार यात्रियों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों की मदद में जुटे रहते हैं। लालू यादव ने भी कैडेट्स को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी सेवा भावना सराहनीय है। यह दृश्य मेला परिसर में श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा।