मालगाड़ी के चक्के से उठता धुआं देख एहतियातन ट्रेन को गया जंक्शन पर रोका गया

मालगाड़ी के चक्के से उठता धुआं देख एहतियातन ट्रेन को गया जंक्शन पर रोका गया

गया : मंगलवार कि दोपहर बाद गया जंक्शन की ओर आ रही कोयला लदी एक मालगाड़ी के चक्के से धुआं उठने लगा। कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को गया जंक्शन पर रोका गया। इसके बाद रेलकर्मियों द्वारा संभावित ट्रेन हादसे को टाल दिया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया MJPJ कोयला लदी मालगाड़ी के इंजन से 23 वें बोगी के एक चक्के से धुआं उठ रहा था। कारण बताया गया कि हॉट एक्सल के कारण धुआं उठ रहा था। गया जंक्शन पर दोपहर बाद करीब 1:15 बजे इस ट्रेन को गया जंक्शन पर रोक लिया गया था। इसके बाद रेलकर्मियों की टीम ने उस कोच को दोपहर बाद करीब 3:55 बजे ट्रेन से अलग किया। इसके बाद ट्रेन को आगे की तरफ रवाना किया गया।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गया-पटना रेलखंड पर बेला स्टेशन के पास चलती टावर वैगन में भीषण आग लग गई थी। जिसमें रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा। मंगलवार को MJPJ नामक कोयला लदी मालगाड़ी के चक्के से धुआं उठने की सूचना पर स्थानीय रेल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई। इसके बाद गया जंक्शन पर ट्रेन को रोकने के बाद राहत कार्य करते हुए एक संभावित हादसे को टाल दिया गया। इसके पूर्व भी गया जंक्शन पर कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग पर काबू पाने के लिए ट्रेन को गया जंक्शन पर रोक लिया गया था। जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम द्वारा गया जंक्शन पर आग पर काबू पाया गया था।