अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा संवर्ग की बैठक आयोजित

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा संवर्ग की बैठक आयोजित

रांची। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उच्च शिक्षा संवर्ग  झारखंड प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के प्रमुख प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण बैठक निवारणपुर स्थित संघ कार्यालय में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने किया।बैठक में विशेष रूप से एबीआरएसएम के अखिल भारतीय उच्च शिक्षा प्रभारी  महेंद्र कुमार(वाराणसी )  विशेष रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश के 75 विश्वविद्यालयों में बड़े – बड़े संगोष्ठी एवं कार्यशाला आयोजित किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत राज्यों के गुमनाम वीर योद्धाओं के बारे में समाज को अवगत कराया जाएगा और उनके जीवनी पर पुस्तकों का प्रकाशन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि देश के 750 बड़े महाविद्यालयों में भी छात्र – छात्राओं के बीच इस वर्ष संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने झारखण्ड के प्राध्यापकों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराते हुए निराकरण का सार्थक प्रयास करने की अपील की।  बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर झारखण्ड के सभी विश्वविद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आजादी के अमृतमहोत्सव को लेकर 08 मई 2022 को राँची में झारखण्ड राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के प्रमुख प्राध्यापकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा एवं उसी कार्यशाला में सभी विश्वविद्यालयों में होने वाले संगोष्ठी की तिथि तय की जाएगी। झारखण्ड राज्य के प्राध्यापकों की मूल मांगें प्रोनोत्ति, पी एच डी इन्क्रीमेंट, पुरानी पेंशन आदि मुद्दे पर झारखण्ड राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के निराकरण की मांग की जाएगी। झारखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में इकाई पुनर्गठन 30 अप्रैल तक करने का निर्णय लिया गया है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 को झारखण्ड में अक्षरशः लागू कराने हेतु सरकार से वार्ता की जाएगी। ए बी आर एस एम की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 एवं 26 जून 2022 को अयोध्या में आयोजित है। जिसमें झारखण्ड राज्य से 04 पदाधिकारी शामिल होंगे।बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री  डॉ. ब्रजेश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. राजकुमार चौबे ने किया।  बैठक में राँची विश्वविद्यालय से डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ. ज्योति प्रकाश , डॉ. सुनीता कुमारी गुप्ता, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. बैद्यनाथ कुमार, डॉ. रामकेश पाण्डेय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग से डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. राजकुमार चौबे, डी एस पी एम यू , राँची के डॉ. अभय कृष्ण सिंह, डॉ. धनंजय वासुदेव द्विवेदी, कोल्हान विश्वविद्यालय , चाईबासा से डॉ विजय प्रकाश, डॉ. पुरुषोत्तम कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार, बी बी एम के यू, धनबाद से डॉ. मनोजकुमार तिवारी, एन पी यू, पलामू से डॉ. बृज कुमर मिश्र सहित कई प्राध्यापक शामिल हुए।