Tuesday, July 2, 2024
HomeBIHARबिहार: अधिकारियों ने नरेंद्र मोदी व अमित शाह को भी नहीं बख्शा,...

बिहार: अधिकारियों ने नरेंद्र मोदी व अमित शाह को भी नहीं बख्शा, वैक्सीनेशन सूची में अनियमितता, FIR का निर्देश

बिहार में कोरोना मृतकों की संख्या में गलती पाए जाने के बाद अब वैक्सीनेशन सूची में अनियमितता की शिकायत आई है। अरवल जिले की डीएम ने इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं।

पटना:

बिहार के अरवल जिले में टीकाकरण को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, यहां के करपी एपीएचसी में कोरोना वैक्सीन की डोज लेने वालों की सूची जब चेक की गई तो उसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह और प्रियंका चोपड़ा जैसे नामों का जिक्र देखा गया. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया और दो डाटा ऑपरेटरों को नौकरी से हटा दिया गया। वहीं इस मामले में डीएम ने अब अधिकारियों को चिन्हित कर उनपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है। इतना ही नहीं फिल्म कलाकारों, जैसे प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन के नाम पर भी वैक्सीनेशन के पोर्टल में एंट्री की गई है। वैक्सीनेशन एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के नाम पर फर्जी तरीके से दर्जनों लोगों का नाम जोड़कर डाटा एंट्री की गई है।

यह भी पढ़ें: पटना के खुसरुपुर में चलती ट्रेन में यात्री को गोली मारकर भागे अपराधी, तीन जख्मी

पहले भी इस तरह के कई मामले उजागर हो चुके हैं
बिहार में यह पहला मामला नहीं है जब वैक्सीनेशन अभियान को लेकर लापरवाही और धोखाधड़ी की खबरें सामने आई हैं। इससे पहले बिहार के छपरा में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया था। मामला यह था कि यहां युवती को बिना वैक्सीन लगाए सर्टिफिकेट दे दिया था। वहीं उससे दो दिन पहले ही छपरा से एक मामला सामने आया था, जहां बिना दवा के ही शख्स को सिरिंज लगा दी थी। इसके बाद नर्स पर कार्रवाई की गई। हालांकि ये नया मामला सीएचसी एकमा से सामने आया है। यहां युवती को वैक्सीन तो लगी नहीं लेकिन उसके मोबाइल पर वैक्सीन लेने का मैसेज आ गया और साथ में सर्टिफिकेट भी जारी  कर दिया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments