दशहरा पर गांधी मैदान में नहीं होगा रावण वध, आचार संहिता का उल्लंघन ना हो विशेष ध्यान रखने का निर्देश
पटना : इस बार गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर कोई आयोजन नहीं होगा. गांधी मैदान से सटे कालिदास रंगालय में तीन दिनों तक रामलीला, रावण वध और भरत मिलाप का आयोजन होगा. दशहरा से जुड़े आयोजनों को लेकर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट पटना के अध्यक्ष कमल नोपानी, सचिव अरुण कुमार के साथ समाहरणालय में बैठक की और अहम निर्णय लिये. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांधी मैदान के पास स्थित कालिदास रंगालय में 3 दिनों का आयोजन होगा. कालिदास रंगालय में 14 अक्टूबर को रामलीला ,15 को रावण वध,16 को भरत मिलाप कार्यक्रम होगा.
कोविड के खतरे को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों की भागीदारी होगी. कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन होगा जिसे फेसबुक यूट्यूब ट्यूटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्थानीय परिस्थितियों का आकलन कर उचित निर्णय लेने तथा आवश्यक अनुमति देने का निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया कि अगर मामले बढ़ते हैं या विपरीत परिस्थिति पैदा होती है तो अनुमति को रद्द भी किया जायेगा. आयोजन के दौरान आगामी पंचायत चुनाव 2021 में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो , इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश भी दिया गया.