अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने पत्रकार पर हमला के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने पत्रकार पर हमला के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की

सिमरिया : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार ने पत्रकार मोकिम अंसारी के ऊपर किए गए अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आए दिन देश के चौथे स्तम्भ पर हमला किया जा रहा है। पत्रकारों को पत्रकारिता करना अब सुरक्षित नहीं लग रहा है। पत्रकारों को ना तो कोई सुरक्षा है। जान जोखिम में डाल कर पत्रकार समाचार संकलन कर आम लोगों तक पहुंचाते हैं। आए दिन कहीं न कहीं पत्रकारों को मारपीट से लेकर मौत के घाट तक उतार दिया गया है। ऐसे में पत्रकार सुरक्षित नहीं है। उन्होंने बताया कि पत्रकार मोकिम अंसारी पर जानलेवा हमलावरों को तीन दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की गयी है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।इसके लेकर सिमरिया थाना प्रभारी गोविंद कुमार व एसडीपीओ बचनदेव कुजूर से दूरभाष पर बात कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग किया है। वहीं, इस संबंध में डीजीपी एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातकर अविलंब गिरफ्तारी की मांग अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसियेशन के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा संयुक्त रूप से मुलाकात कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग करेंगे। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने पत्रकारों के लिए कड़ा कानून बनाते हुए पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि समाचार संकलन के दौरान यदि पत्रकारों पर कोई भी किसी तरह का अपशब्द या मारपीट या गलत बयानबाजी किया तो अविलंब गिरफ्तार कर उसे जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इतने कड़े कानून बनने के बावजूद भी झारखंड में पत्रकारों पर आए दिन हमला पर हमला किया जा रहा है।