लायंस क्लब ऑफ़ रांची ईस्ट ने मनाया स्तनपान जागरुकता सप्ताह

लायंस क्लब ऑफ़ रांची ईस्ट ने मनाया स्तनपान जागरुकता सप्ताह

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट की ओर से विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कांके रोड स्थित पतरागोंदा
गांव, हथियागोंदा गांव के ग्रामीण क्षेत्रों में नवजात शिशुओं की माताओं को हौर्लिक्स, वस्त्र एवं पौष्टिक आहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चैयरमैन राजीव रंजन एवं अशुतोष द्विवेदी ने नवजात शिशु के माताओं को बताया कि नवजात बच्चे के लिए स्तनपान कितना जरूरी है और क्या फायदे हैं। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के सदस्यों ने गांव में जाकर महिलाओं को
इसके बारे में जागरूक किया । इस अवसर पर संदीप केडिया, रामाकृष्णन और नरेश कुमार उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में नमिता देवी (सहिया) का महत्वपूर्ण योगदान रहा और उनकी मदद से ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।