पत्रकार उत्पीड़न के मामलों पर एआइएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र

पत्रकार उत्पीड़न के मामलों पर एआइएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र

रांचीःऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बुधवार को पत्रकारों के उत्पीड़न के मामलों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजा गया है‌। मांग पत्र में धनबाद में फर्जी मामले में जेल भेजे गए पत्रकार नागेश सिंह समेत झारखंड के पत्रकारों के प्रताड़ना से संबंधित कुल छह मामलों का जिक्र किया गया है। इस संबंध में एआइएसएम जेडब्लूए के रांची प्रमंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया के नेतृत्व में एक बैठक रांची में हुई थी। जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने भी सभी मामलों पर मानवाधिकार आयोग को शिकायत करने की बात कही थी। इसी के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को रांची के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी मिश्र, हजारीबाग के राजेश मिश्रा और कृष्णा नंदन,चतरा के मोहम्मद अरबाज,लातेहार के पत्रकार मोहम्मद शहजाद,धनबाद के पत्रकार नागेश सिंह के मामलों से आयोग को अवगत कराया गया है। श्री सिंह ने बताया कि पत्रकारों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ एआइएसएम जेडब्लूए लगातार संघर्षरत है। पत्रकारों के हक की लड़ाई को लेकर मानवाधिकार आयोग के बाद अब झारखंड उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका दायर करने की तैयारी है।