निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान स्वागत योग्य : राजेन्द्र प्रसाद

निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान स्वागत योग्य : राजेन्द्र प्रसाद

रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा निजी क्षेत्र में झारखंडवासियों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाना स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद से ही मूलवासी सदान मोर्चा की ओर से निजी क्षेत्र में झारखण्डियों के लिए 90 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निजी क्षेत्र में झारखण्डियों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई है, इसका मूलवासी सदान मोर्चा स्वागत करता है। श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने झारखंड को झारखण्डियों का बहुसंख्यक राज्य कहा। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। उन्होंने हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है। ज्ञात हो कि झारखंड में मूल-निवासी मूलवासी सदानों की जनसंख्या 65 प्रतिशत है और अनुसूचित जनजाति की 26 प्रतिशत है, दोनों की जनसंख्या को मिलाकर करीब 91 प्रतिशत झारखण्डियों की आबादी है। हेमंत सरकार ने मूलवासियों की अपेक्षा के अनुरूप कार्य किया है। इससे झारखण्डियों का मान-सम्मान बढ़ेगा।
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि
मेडिकल कॉलेज के नाम सदान और आदिवासी के दोनों समुदाय के विभूतियों के नाम से करना सराहनीय कदम है। इससे मूलवासी सदान और अनुसूचित जनजाति समुदाय के बीच आपसी विश्वास बढ़ेगा और सम्बन्ध प्रगाढ़ होगें।