रॉयल कैफे रेस्टोरेंट का शुभारंभ

वेज और नॉनवेज सहित दक्षिण भारतीय लजीज व्यंजन होंगे उपलब्ध

रॉयल कैफे रेस्टोरेंट का शुभारंभ
  • रांची। एचईसी क्षेत्र के इंजीनियर्स हॉस्टल (गोल चक्कर के समीप) परिसर स्थित एनआईसी भवन में बुधवार को रॉयल कैफे रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। रेस्टोरेंट का उद्घाटन विशाल चौधरी व श्वेता चौधरी ने किया। इस संबंध में रेस्टोरेंट संचालक मो. जियाउल हक ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के अनुसार यहां वेज और नॉनवेज सहित दक्षिण भारतीय व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। यहां मनपसंद व्यंजन पैक करवा कर घर ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस परिसर में रेस्टोरेंट खुलने से विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों के कर्मियों को नाश्ता और खाना के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्नैक्स में समोसा, मिष्ठान्न, इंडियन डिश में इडली, डोसा, सांभर-बाड़ा, खाना में शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन थाली ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप फिलवक्त रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बैठा कर व्यंजन परोसने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। ग्राहक मनपसंद व्यंजन रेस्टोरेंट में ऑर्डर देकर, पैक करवाकर अपने घर ले जा सकते हैं। ग्राहकों को होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर समाजसेवी सरफे आलम, मतिउर रहमान, अभिषेक, विजय, दीपक प्रसाद, इरफान, महफूज आलम, शिवाकांत पांडे, शबनम केरकेट्टा,संगीता, रेशमी, खुशबू, मीना, रेणू सहित अन्य मौजूद थे।