कोरोना को नियंत्रित करने की डीसी और एसपी ने की पहल

नागरिकों से एहतियात बरतने की अपील ज्योति पाठक

कोरोना को नियंत्रित करने की डीसी और एसपी ने की पहल

चाईबासा : जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर आमजनों को मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई। उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों एवं चौक-चौराहों का भ्रमण कर लोगों से कोरोना से बचाव के लिए नियमित रूप से मास्क लगाकर निकलने औरशारीरिक दूरी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है।
भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों तथा दुकानदारों एवं मॉल संचालकों को नो मास्क-नो पेट्रोल/नो मास्क-नो एंट्री” के स्लोगन का पंपलेट वितरित किया गया। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आमजनों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से वृहद अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक और जिला के सभी वरीय पदाधिकारी भी इस कार्य में लगे हुए हैं। जो लोग इसका अनुपालन नहीं करेंगे उन पर नियमानुसार जुर्माना करने का भी प्रावधान किया जाएगा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा द्वारा बताया गया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क जांच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा शहरी क्षेत्र में 09 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां विशेष रूप से जांच अभियान शुरू किया गया है। यह निर्देश भी दिया गया है कि निर्गत निर्देशों का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित कराया जाए और बिना मास्क के जितने भी लोग पाए जाएंगे उन सभी पर विधिसम्मत जुर्माना भी किया जाएगा।