एनएसयूआई ने रांची विवि के प्रतिकुलपति को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा
मांगें पूरी नहीं हुई, तो होगा चरणबद्ध आंदोलन : अमरजीत
रांची। झारखंड प्रदेश एनएसयूआई ने सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति का घेराव किया। घेराव में काफी संख्या में रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र शामिल हुए। इस दौरान मौके पर मौजूद एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार ने रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति को कुलपति के नाम पांच सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। उन मांगों में मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण काल अवधि की फीस माफी व जनरल प्रमोशन की बात कही गई। अमरजीत ने कहा कि पिछले कई दिनों से एनएसयूआई लगातार विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराते आ रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाये जाने से विवश होकर प्रदेश एनएसयूआई के सचिव अमरजीत कुमार ने कुलपति को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि फीस माफी एवं इस वैश्विक महामारी के दौरान परीक्षा के विषय पर पांच दिन के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय से यह आग्रह किया जा रहा है कि छात्रों की आर्थिक स्थिति देखते हुए उनकी फीस माफ करके आर्थिक रूप से मदद की जाए, पर विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है।
मौके पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के कई छात्र एवं एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार, राष्ट्रीय प्रतिनिधि नुसरत परवीन, गौरव, पुनीत, आयुष, कुंदन, धीरज, यश, अभिषेक, सागर, छोटू, रंजन सिंह, रोहन, आकांक्षा, आयुषि सहित अन्य मौजूद थे।