स्टेट फूड काॅरपोरेशन में कार्यरत मजदूरों को सुविधाएं देने की मांग

खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ ने एसएफसी के एमडी को लिखा पत्र

स्टेट फूड काॅरपोरेशन में कार्यरत मजदूरों को सुविधाएं देने की मांग

रांची.अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर फूड कॉरपोरेशन में कार्यरत मजदूरों को कोरोना संक्रमण काल के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं देने की मांग की है. उन्होंने झारखंड के सभी प्रखंडों के एसएफसी गोदाम में कार्यरत मजदूरों को संबंधित जिलों की आपूर्ति पदाधिकारियों के माध्यम से उनके आवागमन के लिए पास निर्गत करने रामरोद किया है. उन्होंने कहा कि जो मजदूर ट्रक से खाद्यान्नों की लोडिंग-अनलोडिंग एवं पीडीएस डीलर के दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम करते हैं, उन्हें अपने घर से गोदाम तक आने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा एक पास बनाकर दिया जाए, ताकि मजदूरों को आवागमन में असुविधा का सामना ना करना पड़े. श्री सोनी ने कहा है कि सभी गोदाम में स्वच्छ पेलजल , हैंड वॉश, सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की जाए, ताकि वैश्विक महामारी में मजदूर सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि एसएफसी में कार्यरत मजदूर लाॅकडाउन के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाना अत्यंत जरूरी है. उन्होंने मजदूरों का बीमा कराने सहित उन्हें अन्य आवश्यक सुविधाएं देने की मांग की है. श्री सोनी ने कहा कि यदि सरकार की ओर से समिति मांगों पर अविलंब निर्णय नहीं लिया गया तो बाध्य होकर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.