कृषि बिल के खिलाफ राजद का विरोध- प्रदर्शन संसद से सड़क तक जारी रहेगा- तेजस्वी यादव
पटना : सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश कार्यालय में कृषि बिल पर कहा कि केंद्र सरकार ने कालाबाजारियों के लिए तथा लाचार, बेबस, हताश किसानों का शोषण करने वाले इस विधेयक को लाकर अपने तानाशाही रवैए को एक बार फिर सिद्ध किया है। वहीं राज्य सरकार ने भी इसके पक्ष में खड़े होकर यह जता दिया है कि वह राज्य के 70 फीसदी किसानों का भला नहीं चाहती हैं।
सरकार यह बताए कि वर्ष 2006 में उसने राज्य में एपीएमसी खत्म किया तो उससे बिहार के किसानों को कितना फायदा हुआ। किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए राजद का कृषि बिल के खिलाफ संसद से सड़क तक विरोध जारी रहेगा।