खाद्यान्न उठाव व वितरण नहीं करने वाले जनवितरण प्रणाली के बिक्रेताओं को डीएम ने दिये कड़ी चेतावनी
अनाज की कालाबाजारी रोकने हेतु पॉस सिस्टम लागू किया गया है। अगर जो लोग पॉस मशीन का विरोध कर रहे है, उनकी मंशा अनाज की कालाबाजारी करना है।
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के हड़ताल के मद्देनजर, ज़िले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आपदा के समय में गरीब लोगों को ससमय माह मई एवं जून के मुफ्त अनाज उपलब्ध कराना आवश्यक समझते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर हमे ज़रूरतमंद लोगो की सहायता व सहयोग करना अतिआवश्यक है। अभी के समय हड़ताल का आह्वान पूरी तरह गलत है। मानवता को ध्यान में रखकर हड़ताल को वापस लेना अनिवार्य है। इसे किसी भी परिस्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि पॉस मशीन के द्वारा राशन देना सरकार का निर्णय है। अनाज की कालाबाजारी रोकने हेतु पॉस सिस्टम लागू किया गया है। अगर जो लोग पॉस मशीन का विरोध कर रहे है, उनकी मंशा अनाज की कालाबाजारी करना है। कोरोना काल में गरीब उपभोक्ताओं को माह मई एवं जून का राशन मुफ्त देने का निर्णय सरकार द्वारा लोगो को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है। अगर कोई डीलर इस समय मुफ्त अनाज का वितरण नहीं करेंगे तो उनपर आवश्यक वस्तु अधिनियम/आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई होगी। बैठक में अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच), जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, एमओ, एजीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।