जीबीएम कॉलेज में सत्र 2022-2025 के लिए बीए/बीएससी आॅनर्स, पार्ट वन कक्षाओं में अॉफलाइन नामांकन प्रारंभ:- प्रो. जावैद अशरफ़

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो डॉ. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में टीचर्स काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मगध विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 14 जुलाई, 2022 को जारी की गयी अॉफलाइन नामांकन संबंधित अधिसूचना से प्राप्त निर्देश के आलोक में बीए/बीएससी अॉनर्स, पार्ट वन (सत्र 2022-2025) में अॉफलाइन मोड से नामांकन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने प्रोफेसर्स से नामांकन हेतु इच्छुक छात्राओं द्वारा नामांकन के समय जमा किये जाने वाले आवश्यक संलग्नकों तथा आरक्षण रोस्टर के आधार पर जारी की जाने वाली मेधा सूची पर प्रकाश डाला। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि प्रधानाचार्य के आदेशानुसार महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ हो चुकी है। नामांकन पपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2022 है। 27 जुलाई को मेधा सूची जारी होने के उपरांत 28 जुलाई से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। आवेदन पत्र के साथ छात्राओं को इन्टरमीडिएट मार्कशीट एवं एडमिट कॉर्ड की छायाप्रति जमा करनी होगी। साथ ही आरक्षण लाभ हेतु एससी/एसटी, बीसी वन एवं टू की छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी संलग्न करनी होगी। इस बैठक में प्रो. उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, प्रो. अफ्शाँ सुरैया, डॉ. सहदेव बाउरी, डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. जया चौधरी, डॉ. पूजा, डॉ. पूजा राय, डॉ. नगमा शादाब, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. कृति सिंह आनंद, डॉ. शिल्पी बनर्जी, डॉ. रुखसाना परवीन, प्रीति शेखर, डॉ. फरहीन वजीरी तथा प्यारे माँझी उपस्थित थे।