जेजे कॉलेज के प्रधानाचार्य के निधन पर परिसर में शोक सभा का आयोजन

जगजीवन महाविद्यालय मानपुर गया के परिसर में शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य स्व. डॉ कुमार राजीव रंजन के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया

जेजे कॉलेज के प्रधानाचार्य के निधन पर परिसर में शोक सभा का आयोजन

मानपुर : जगजीवन महाविद्यालय मानपुर गया के परिसर में शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य स्व. डॉ कुमार राजीव रंजन के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्रो.इन्द्रदेव प्रसाद ने किये। उक्त बैठक में कॉलेज के अन्य प्रधाध्यापगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण अलावा स्थानीय शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता लोग सम्मलित हुए।

विदित हो कि इनका निधन कोरोना संक्रमण से एक माह से ग्रसित होने के कारण पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन डॉक्टर के अनुसार इनका फेफड़ा सौ प्रतिशत खराब हो चुका था। बेहतर इलाज के लिए 26 मई को पटना से रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनका निधन हो गया। फलत: उन्हें वापस उनके पटना निजी निवास पर ले जाया गया, 27 मई को पटना के बासघाट में अंतिम संस्कार किया गया। शोक सभा में उपस्थित सदस्यों ने उनके टेली चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा उनके आश्रितो को इस अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करने का प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. प्रो. बालकृष्ण प्रसाद वर्मा ने कहा कि डॉ कुमार रंजन एक कुशल प्रशासक, महान शिक्षाविद् तथा कॉलेज के स॔वांगिन विकास के लिए अल्पावधि में अनेक प्रशासनिक कार्य किया। इस संदर्भ में कॉलेज के भवन पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला में विकास के साथ ही कॉलेज के परिसर का सौंर्दयिकरण कराने के साथ कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद की स्थापित प्रतिमा का अनावरण, जगजीवन छात्रावास का समारोह पूर्वक उद्घाटन बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन के द्वारा अनेक महानुभावों की उपस्थिति में कराकर एक अति प्रशंसनीय कार्य किये। कॉलेज में बीसीए(आईटी), लाइब्रेरियन साइंस की पढ़ाई एवं विज्ञान संकाय में पीजी की पढ़ाई कराने की स्वीकृति मगध विश्वविद्यालय से कराने का गौरव प्राप्त किये। कॉलेज के विकास, परिसर के साफ-सफाई, वृक्षारोपण, बड़े गेट का निर्माण एवं कई ऐसे अहम भूमिका में उनका विशेष योगदान रहा है जो अति सराहनीय कार्य किए हैं। इस शोक सभा में प्राचार्य डॉ राणा प्रताप शर्मा, डॉ. दीनानाथ, डॉ. रामसिंहासन सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ. इंद्रदेव प्रसाद एवं अनेक के महानुभव लोग सम्मिलित हुए।