प्रोफेशनल कांग्रेस ने लगाया फौलोअप शिविर

प्रोफेशनल कांग्रेस ने लगाया फौलोअप शिविर

रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस(एआइपीसी की इकाई) और नर्व एंड माइंड ने फॉलोअप मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जहां चिकित्सकों और मनोवैज्ञानिकों की टीम ने परामर्श दिया और रोगियों की प्रगति के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सीय बीमारियों से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
डॉ. सुयश सिन्हा ने कहा कि शिविर में आए मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य की नियमित देखभाल करने के लिए हम कृत-संकल्प हैं।
इस अवसर पर अभिनय बख्शी (सीईओ, नर्व एंड माइंड) ने कहा कि शिविर का आयोजन करना आम बात है, लेकिन शिविर के बाद पूरी तरह से मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति से अवगत होने और उनके संपर्क में रहकर उन्हें समय-समय पर निर्देश देते रहना भी जरूरी है।
निशा मिश्रा (मनोवैज्ञानिक) ने तत्काल सहायता के लिए आवश्यक बुजुर्गों का परामर्श केन्द्र आयोजित किया।
इस मौके पर आदित्य जायसवाल
(अध्यक्ष, एआइपीसी) ने कहा कि स्वस्थ झारखंड, समृद्ध झारखंड के तहत राजधानी में लगातार शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी आयोजित शिविरों की बाद में समीक्षा भी की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य के प्रति हमारा संगठन सजग एवं प्रतिबद्ध है। समस्या का समाधान करने की भरसक कोशिश की जाएगी।
इस मौके पर एनएसयूआई के नेशनल कोर्डिनेटर, एमआईपीसी गौरव आनंद, चिंटू चौरसिया, नितेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।