दवाओं व आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी रोकने और मुनाफाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का डीआईजी ने दिया निर्देश

दवाओं व आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी रोकने और मुनाफाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का डीआईजी ने दिया निर्देश

रांची/जमशेदपुर : कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह शुक्रवार को जमशेदपुर में जिले के एसएसपी, एसपी सहित सभी डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीआईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को शहर में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया‌। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने शहर के अस्पतालों पर सख्त निगाह रखने का निर्देश देते हुए मेडिकल इमरजेंसी जैसी सुविधाओं में हो रहे कालाबाजारी पर विशेष ध्यान रखने और सतर्कता बरतने का भी निर्देश किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान संकट के समय पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। इसका बखूबी निर्वहन करना है। उन्होंने आपदा में अवसर तलाशने वालों और दवाओं व आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने कोरोना महामारी को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील आम लोगों से की। साथ ही मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को सरकारी दिशा- निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।