चैंबर चुनाव के लिए नामांकन 6 दिसंबर (रविवार) से शुरू

चैंबर चुनाव के लिए नामांकन 6 दिसंबर (रविवार) से शुरू

रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक चुनाव 20 दिसंबर को निर्धारित है। चुनाव में उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की अवधि 6 से 8 दिसंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक सदस्य अपना नामांकन प्रपत्र वांछित दस्तावेजों के साथ चैंबर भवन में 6 से 8 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं। चुनावी उम्मीदवार नामांकन प्रपत्र में अपना डीन नंबर (डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर) अवश्य भरें। बिना डीन नंबर के नामांकन प्रपत्र रद्द कर दिया जायेगा। नामांकन हेतु तीन हजार रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) शुल्क निर्धारित है। सभी प्राप्त नामांकनों की स्क्रूटनी 8 दिसंबर को संध्या 4 बजे से की जायेगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित है। उक्त जानकारी चेंबर चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया एवं पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। बताया गया कि चैंबर की वार्षिक आमसभा 19 दिसंबर को चैंबर भवन में भौतिक रूप से एवं वर्चुअल दोनों ही माध्यम से आयोजित की गई है। चैंबर भवन में आयोजित आमसभा में केवल 75 लोगों को ही (पहले आएं, पहले सीट पाएं के आधार पर) शामिल होने की अनुमति है। शेष सदस्य चैंबर द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक से जुडकर वर्चुअल माध्यम से आमसभा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कस्टोडियन कमिटी द्वारा गठित तीन सदस्यीय पूर्व अध्यक्षों की कमिटी के मंतव्य प्राप्ति के उपरांत आगामी दो-तीन दिनों में मतदान की प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
विदित हो कि चैंबर की कुल सदस्यता संख्या 3444 है। जिनमें आजीवन सदस्य 3134, साधारण सदस्य 215, सम्बद्ध संस्थाएं/जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स 81, पेट्रोन सदस्य 2 एवं कारपोरेट सदस्य 12 सम्मिलित हैं।