भाजपा कार्यकर्ताओं ने अति पिछड़े वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध धरना दिया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । भारतीय जनता पार्टी बिहार निकाय चुनाव में अति पिछड़े वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर मानपुर प्रखंड मुख्यालय पर बिहार सरकार के विरुद्ध धरना दिया। दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापरवाही के कारण से निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने के विरोध में जमकर रोष प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा नेता व गया नगर निगम मेयर प्रत्याशी प्रमोद चौधरी ने बताया कि भाजपा के सरकार में रहने के दौरान ही आरक्षण नीतियों का पालन हुआ था। इससे पहले आरजेडी और जदयू गठबंधन में पंचायत से लेकर निकाय चुनाव में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया था। लालू और कांग्रेस सरकार के दौरान 23 वर्षों तक स्थानीय निकाय चुनाव नहीं हुआ था। जबकि 1977 में मोरारजी देसाई सरकार में ही आरक्षण प्रणाली लागू था। 1990 के बाद जितने भी निकाय चुनाव हुए अधिकांश चुनाव में आरक्षण नीतियों का अनदेखी किया गया। 2003 में राबड़ी देवी ने स्थानीय निकाय चुनाव में ईबीसी के साथ ही दलित को भी आरक्षण से वंचित कर चुनाव करवाया था। 2006 में भाजपा के सहयोग से सरकार बनने के बाद फिर से आरक्षण लागू हुआ। आज विरोध प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार को अगाह किया कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र मध्यप्रदेश और गुजरात में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद ही निकाय चुनाव कराए गए थे। उसी प्रकार से बिहार में भी नियमानुसार निकाय चुनाव करवाया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल से ही नगर विकास विभाग एवं एडवोकेट जनरल ने समय समय पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशो को पालन करने को लेकर अगाह करते रहा फिर भी बिहार सरकार ने लापरवाही बरतने का काम किया। साथ ही मौके पर उपस्थित बुनकर नेता दुखन पटवा ने कहा कि बिहार सरकार चाहती तो चुनाव कराने का आसान तरीका मध्यप्रदेश की तरह विधानसभा में एक संकल्प लाकर आरक्षण का अधिकार का कागज बनाकर चुनाव करवा सकती थी, लेकिन मानसिकता गलत होने के कारण चुनाव को आगे ढकेलने का कुकृत्य किया। साथ ही बिहार सरकार से मांग किया कि निकाय चुनाव रद्द होने के बाद सभी प्रत्यशियों के पैसे खर्च हुए वह राशि अविलंब वापस किया जाए। इस धारणा कार्यक्रम में मानपुर नगर अध्यक्ष मुन्ना सिंह, मानपुर ग्रामीण अध्यक्ष संजय सिंह, जयराम सिंह, नरेंद्र सिंह, कमलेश चौधरी, मनोज शर्मा, राजेश ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, अनंत सिंह अशोक कुशवाहा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।