संजीव लांबा बने लिन्डे के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

संजीव लांबा बने लिन्डे के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

रांची। वैश्विक औद्योगिक गैस और इंजीनियरिंग कंपनी लिंडे पीएलसी के निर्देशक मंडल ने संजीव लांबा को कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सी.ओ.ओ) के रूप में नियुक्त किया
है। यह एक जनवरी 2021 से लागू होगा। इस भूमिका में श्री लांबा अमेरिका, एशिया पेसिफिक (एपेक) और यूरोप,
मिडिल ईस्ट एंड अमेरिका (ईएमईए) के रीजनल ऑपरेटिंग सेगमेंट के साथ-साथ लिंडे इंजीनियरिंग, लिनकेयर
और कुछ वैश्विक कार्य और बिज़नेस की जिम्मेदारी संभालेंगे। श्री लांबा सीधे लिंडे के सीईओ स्टीव एंजेल
को रिपोर्ट करेंगे और डेनबरी, सिटी में स्थानांतरित होंगे।
सी.ओ.ओ के रूप में नामित होने से पहले श्री लांबा लिंडे के साथ अपनी 31 वर्ष की सेवाओं के दौरान ईवीपी एपेक,
हेड ऑफ रीजनल बिजनेस यूनिट्स- दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया और विभिन्न वित्तीय भूमिकाओं में काम कर चुके हैं।
गौरतलब है कि
लिंडे एक प्रमुख वैश्विक औद्योगिक गैस और इंजीनियरिंग कंपनी है।
कंपनी रसायन और शोधन, खाद्य और पेय, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण और प्राथमिक धातुओं
सहित कई बाजारों में काम करती है।