अतरी प्रखण्ड के धुसरी पंचायत से रिंकु देवी ने मुखिया पद पर नामांकन किया

अतरी प्रखण्ड के धुसरी पंचायत से रिंकु देवी ने मुखिया पद पर नामांकन किया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । जिले के अतरी प्रखण्ड के धुसरी पंचायत के बारा ग्राम निवासी रिंकू देवी ने शुक्रवार को मुखिया पद के लिए नामांकन किया। नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थें, नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फूलों का हार पहना कर स्वागत किया। उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित बतायें है। महेन्द्र पासवान ने कहा कि जिस तरह से लोगों का स्नेह मिल रहा है, हमें पूर्ण विश्वास है कि धुसरी पंचायत से हमारी जीत होगा। हम इस पंचायत में विकास करने का काम करेंगे। आज जिस तरह हमारे धुसरी पंचायत विकास की राह से कोसों दूर है अगर रिंकु देवी के जीत होती है तो पंचायत का विकास किया जाएगा। पंचायत के हर वार्ड में गली-गली विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने का काम करेंगे। साथ-ही-साथ पंचायत के हर मुद्दे को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते रहेंगे। रिंकु देवी ने अपने पंचायत में हो रहे हर प्रकार के भष्टाजार को समाप्त करने का वादा किये है, उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना एवं दु:ख-सुख में शामिल व साथ होना, यह हमारा कर्तव्य रहेगा इसके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित बताई है।