मध्य विद्यालय डिहुरी में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय डिहुरी में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह रोटरी क्लब गया सिटी के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ धूम-धाम से मनाया गया ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार , रोटरी के अध्यक्ष ऋतु डालमिया एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से डोर खींचकर ध्वजारोहण किया और अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उक्त समारोह के अवसर पर विद्यालय में रोटरी गया सिटी के सौजन्य से ई- लर्निंग के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का शुभारंभ रोटरी के अध्यक्ष ऋतु डालमिया एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्रीमती डालमिया ने इस विद्यालय को हैप्पी स्कूल के रूप में विकसित करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि विद्यालय को गोद लेकर हैप्पी स्कूल के रूप में आधुनिक संसाधनों से लैस की जाएगी तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक संसाधनों यथा बेंच डेस्क, लाइब्रेरी शौचालय ,विद्यालय का सौंदर्यीकरण, वाईफाई की सुविधा , बच्चों का यूनिफार्म , स्कूल डायरी आदि अनेक संसाधनों की व्यवस्था योजनाबद्ध तरीके से की जाएगी तथा इस विद्यालय को जिला के अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया जाएगा ।प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने रोटरी गया के द्वारा विद्यालय को गोद लिए जाने पर रोटरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी होंगे स्मार्ट। ई- लर्निंग के माध्यम से बच्चों को कला, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों की पढ़ाई में रुचि जागेगी तथा नए – नए तरीके से पढ़ाई करने से बच्चों को विद्यालय के प्रति आकर्षण एवं उत्साह बढ़ेगा ।इस मौके पर रोटरी के सचिव कंचन वर्मा , डॉ रतन कुमार, शिव अरुण डालमिया उर्फ बादशाह बाबू , डॉक्टर अमिता सिंहा, रमावतार धानुक, पवन मोर, किरण प्रकाश, विनोद, संज़य पाल, सतीश मोर, शिक्षक अनवर अली खान, सोना कुमारी, नंदकिशोर चौधरी, राकेश चौधरी, संदीप कुमार, जितेंद्र प्रभाकर ,मिंतर कुमारी ,अनिता चौधरी दशरथ प्रसाद, शिक्षक संघ के महासचिव शंकर चौधरी, सुबोध जैन आदि उपस्थित थे।