वार्ड सदस्य ने संपादक व उसके भाई से लूट की घटना को दिया अंजाम
वार्ड सदस्य बब्लू सिंह और दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़।
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे काम के लिए गये रेवाड़ा गांव के दो युवकों के साथ अपराधियों ने मारपीट की और उनकी जेब में रहें 30 हजार नगद और दो पीस सूट का कपड़ा लूट का मामला सामने आया है।घटना को लेकर पीड़ित रेवाड़ा गांव के मो० मेराज अंसारी ने चाकन्द थाने में रसलपुर गांव के वार्ड सदस्य बब्लू सिंह और दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करने के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रेवाड़ा गांव के मो० मोहीउद्दीन के पुत्र मो० मेराज अंसारी पेशे से टेलरिंग का काम करता है। शनिवार की सुबह मो० मेराज अपने छोटे भाई और पटना से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के संपादक मो. वसीम अंसारी के साथ रसलपुर गांव में सिले हुए कपड़े देने गये थे। जहां भारत गैस एजेंसी के पास पहले से ही घात लगाए बब्लू सिंह और दो अज्ञात लोगों ने दोनों भाईयों के साथ मारपीट किया और उनके पास रहे 30हजार रूपये और सूट का दो पीस छीन लिया।मामले को लेकर थाने में रसलपुर गांव के बब्लू सिंह और दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ किया गया है। एफआईआर दर्ज़ किये जाने के बाद घटना में शामिल तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है। बताया गया कि आरोपी बबलू त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत वार्ड सदस्य है। इस घटना को लेकर गया जिले के पत्रकारों ने चिंता जताते हुए पूरे मामले की छानबीन कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए न्यायालय से सजा दिलाने की मांग की है।