एसएसबी ने पकड़ा वन्य जीव तस्कर, पैंगोलिन सहित दो गिरफ्तार
एसएसबी ने पकड़ा वन्य जीव तस्कर, पैंगोलिन सहित दो गिरफ्तार

44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नरकटियागंज की ई-समवाय सिरसिया सीमा चौकी ने असूचना के आधार पर वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर वन्य जीव तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया। शुक्रवार सुबह लगभग 07:40 बजे सीमा स्तंभ संख्या 448 से करीब 13 किलोमीटर अंदर भारत में लगाए गए संयुक्त नाका के दौरान एसएसबी टीम ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक प्लास्टिक बोरी में पैंगोलिन बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग रहती है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूटेली महतो (67), निवासी बनकटवा, थाना गोबरिया, जिला पश्चिमी चंपारण और कृष्णा उरांव (22), निवासी चुलइयां टक दोन, थाना गोबरिया, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में हुई। दोनों पैंगोलिन की तस्करी कर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में थे। बरामद पैंगोलिन, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन के साथ आरोपियों को वन परिसर पदाधिकारी सिरसिया को न्यायिक कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने एसएसबी की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और तस्करी पर लगातार अंकुश लग रहा है, जिससे तस्करों में हड़कंप मचा है।