पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे सुरक्षा बल का फ्लैग मार्च

पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे सुरक्षा बल का फ्लैग मार्च

पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे सुरक्षा बल का फ्लैग मार्च

गयाजी। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में जवानों ने गया जंक्शन के प्लेटफार्म से लेकर पूरे स्टेशन परिसर तक फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान यात्रियों में सुरक्षा का संदेश देने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई। माइकिंग के माध्यम से यात्रियों को सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत सुरक्षा बल को देने तथा अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं में विश्वास जगाना और असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना था। पितृपक्ष मेला में लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।