किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की पहल सराहनीय : अशोक कुमार सिंह

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की पहल सराहनीय : अशोक कुमार सिंह

बख्तियारपुर (पटना)। भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह ने किसानों की आमदनी में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार द्वारा की जा रही पहल की सराहना की है। उन्होंने पोषक तत्वों से परिपूर्ण अनाज के उत्पादन से किसानों की आमदनी बढ़ाने पर विचार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अंतर मंत्रालयी समिति के गठन के निर्णय को स्वागत योग्य कदम बताया है। श्री सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार का यह निर्णय पोषक फसलों की खेती को बढ़ावा देने में काफी सहायक होगा। सरकार द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से कुपोषण की चुनौतियों से निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे असिंचित क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा और अन्य मोटे अनाजों के अलावा पौष्टिक गुणों से भरपूर सब्जियों की खेती को भी बढ़ावा मिल सकेगा।
श्री सिंह ने कहा कि पोषक तत्वों वाली फसलों की उपज की खरीद की गारंटी देने संबंधी निर्णय किसानों के लिए काफी हितकारी साबित होगा। इससे किसानों की उपज को बिक्री में कोई परेशानी नहीं होगी।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की दशा और दिशा सुधारने में सतत प्रयासरत है। मोदी सरकार की “फार्मर फर्स्ट योजना” से किसानों की आय बढ़ाने में काफी सहायता मिली है। किसान हित में बनाए गए कृषि कानूनों से किसानों की आर्थिक स्थिति में अपेक्षित सुधार संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि देशभर के साढे तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर के साथ इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के समझौते से भी कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस समझौते से किसानों को उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा दिलाने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस पहल से किसानों को पोषक तत्त्वों वाली फसलों के उत्पादन के लिए बेहतर बीज, कृषि की नई तकनीक व बाजार में उपज बेचने की पूरी गारंटी के साथ हर संभव सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इससे देश के विभिन्न जिलों में गठित तकरीबन 700 कृषि विज्ञान केन्द्रों को भी कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम कृषि के क्षेत्र में काफी संख्या में युवाओं को भी रोजगार से जोड़ने में सहायक होगा।
श्री सिंह ने कहा कि फार्मर फर्स्ट योजना के तहत कलस्टर बनाकर खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के किसान सशक्त हो रहे हैं।
कृषि के क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से आईसीएआर द्वारा संचालित “आर्य” योजना के तहत पूरे देश में 400 से अधिक इकाइयां स्थापित की गई है, इससेे ग्रामीण क्षेत्र के युवा लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना से किसानों को मासिक 12 से 14 हजार रुपए तक की आमदनी होने लगी है।
श्री सिंह ने कहा कि किसान हित में केंद्र सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिससे किसानों की आर्थिक दशा में अपेक्षित सुधार संभव हो सका है।