फ्यूचर लाइन आर्ट्स क्लासेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के मनाया गया
फ्यूचर लाइन आर्ट्स क्लासेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के मनाया गया

गया । शहर के मानपुर प्रखंड स्थित फ्यूचर लाइन आर्ट्स क्लासेज में शिक्षक दिवस धूम - धाम से मनाया गया। इस मौके पर शिक्षक मो. दाऊद सर, मो. इरफान सर, अभिजीत सर, मो. अशरफ सर इत्यादि उपस्थित थे। छात्र में चांदनी प्रवीण, शगुफ्ता सानिया, जीनत, रुबीना रानी, कश्मीरा, निशा, आरजू, रागनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुर्तजा मिन्हाज फिरदौस इत्यादि छात्र शामिल हुए। शिक्षक दिवस पर मो. दाऊद सर ने बताया कि हम सब शिक्षक और छात्र एक परिवार की तरह रहकर एक - दूसरे का सुख - दुख बाटते है और सभी छात्र- छात्रों को एक समान नजर से देखते है । जिससे हमारे यही के सभी छात्र- छात्रों परीक्षा में सत प्रतिशत पास होते है और फ्यूचर लाइन आर्ट्स क्लासेज एवं अपने माता - पिता का नाम रौशन करते है। शिक्षक दिवस हम हर वर्ष 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाते है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपने जीवन के 40 वर्ष से भी अधिक समय एक शिक्षक के रूप में गुजारा और जब राष्ट्रपति बनने के बाद छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा प्रकट की तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर वे इस दिन को शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं तो मुझे अच्छा लगेगा। डॉ राधाकृष्णन का पूरा जीवन ही प्रेरणा देता है। उनके विचार हमे जीवन जीने की एक नई राह दिखाते हैं। वहीं मो. इरफान सर ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मानते है। पुस्तक वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षक वह नहीं जो जबरन छात्रों के दिमाग में तथ्यों को ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।