मिर्ज़ा ग़ालिब के जाफरी को साहित्य सत्याग्रह सम्मान

मिर्ज़ा ग़ालिब के जाफरी को साहित्य सत्याग्रह सम्मान

अमरेन्द्र कुमार
गया । मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के हिन्दी प्राध्यापक डा जियाउर रहमान जाफरी को गांधीवाद और साहित्य विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान और निरंतर साहित्य सृजन के लिए ‘साहित्य सत्याग्रह सम्मान ‘से नवाज़ा गया है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था काशी काव्य संगम बिहार इकाई के द्वारा उन्हें ये सम्मान दिया गया है।‌ श्री जाफरी की कई कृतियां साहित्य जगत में प्रसिद्ध है, जिसमें उनका हिन्दी ग़ज़ल संकलन खुले दरीचे की खुशबू, बाल कविताओं का संकलन चाँद हमारी मुट्ठी में है और हिन्दी आलोचना की किताब ग़ज़ल लेखन परंपरा और हिंदी ग़ज़ल का विकास तथा परवीन शाकिर की शायरी आदि शामिल है। उन्हें इसके पूर्व भी कई प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जा चुका है, जिसमें बिहार जनशताब्दी पुरस्कार, बिहार आपदा प्रबंधन लेखन पुरस्कार शब्द साधक सम्मान, यशपाल सम्मान आदि उल्लेखनीय हैं। डाॅ. जाफरी हिन्दी और उर्दू के अलावा मैथिली की भी देश भर की पत्र पत्रिकाओं में पावंदी से लिखते हैं। उन्हें ये सम्मान मिलने पर कॉलेज के प्राध्यापक डा इबरार खान,डा नुसरत जबीं सिद्दीकी, डाॅ लाडले खान, डाॅ अबु हुज़ैफ़ा, डाॅ मधुबाला, डाॅ अकील खान और डाॅ सरवत शमसी आदि ने शुभकामनायें व्यक्त की हैं।