रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू के दाह संस्कार में विष्णुपद शमशान घाट पर उमड़ा जनसैलाब

रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू के दाह संस्कार में विष्णुपद शमशान घाट पर उमड़ा जनसैलाब

गया । पूर्व सांसद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, गया नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू के दाह संस्कार में स्थानीय विष्णुपद शमशान घाट पर सभी दलों के नेता कार्यकर्ता, गयावासियो जनसैलाब उमड़ पड़ा, सभी लोग उनके दर्शन, पीताम्बरी, लकड़ी, फूलमाला देने का काम किया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने बताया की सुबह 9: 00 बजे उनके आवास पिपरपांति से शव यात्रा निकला जो उनके रहने वाला सबसे पुराना मकान मुरारपुर काली स्थान, शहीद रोड स्थित आदर्श मार्केट, जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में पार्टी झंडा, फूलमाला , श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विष्णुपद शमशान घाट पहुंच कर दाह संस्कार हुआ। मुख अग्नि उनके बड़े पुत्र इंजीनियर अमित कुमार ने दिया।
शमशान घाट पर दाह संस्कार के समय सांसद विजय मांझी, पूर्व सांसद रामजी मांझी, हरी मांझी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, विजय कुमार मिठू, डा शशि शेखर,शशि किशोर शिशु, राम प्रमोद सिंह, बैजू प्रसाद, युगल किशोर सिंह,विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, दामोदर गोस्वामी, सरवर खान, मो अहमद रजा खान, मिथिलेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, जगदीश प्रसाद यादव, विशाल कुमार, रंजीत कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार अधिवक्ता, संजय सिंह अधिवक्ता, विनोद उपाध्याय, चौधरी बिंदा प्रसाद अधिवक्ता, बबलू शर्मा, प्रियरंजन डिंपल, गौतम कुमार, राम प्रसाद गुप्ता, जदयू के डा अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार, सुनील चौधरी, लालजी प्रसाद, मनोज स्वर्णकार, पूर्व पार्षद संतोष सिंह, सी पी आई के मकसूद मंजर, याहिया खान, मदन सिंह, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, मो अहमद हुसैन मक्की, मंगलेश सिंह, विजय सिंह चंद्रवंशी, प्रो जनक यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। दाह संस्कार के समय उपस्थित लोगो ने आश्चर्य व्यक्त किया की राज्य सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन को सूचना के बाद भी पूर्व मंत्री रंजीत सिंह जी के दाह संस्कार में राजकीय सम्मान दिलाने को कोई व्यवस्था नहीं किया गया। हर दिल अजीज, जनप्रिय नेता रंजीत बाबू की भरपाई नहीं हो सकता है।