नगर पंचायत एकंगरसराय के अंतर्गत अयोध्या से आए कलश-अक्षत और भागवान श्रीराम का फोटो वितरण किया गया

नगर पंचायत एकंगरसराय के अंतर्गत अयोध्या से आए कलश-अक्षत और भागवान श्रीराम का फोटो वितरण किया गया

नगर पंचायत एकंगरसराय नालंदा के अंतर्गत महमदपुर, वरसियाॅवा और निर्मल विगहा गाॅव में अयोध्या से आए कलश-अक्षत और भागवान श्रीराम के मंदिर का फोटो का वितरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी के वुथ शक्ति केंद्र के प्रमुख शिव शंकर कुमार सिंह ने तीनों गाॅव महमदपुर, वरसियाॅवा और निर्मल विगहा में कलश-अक्षत का वितरण किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण ने जय जय सीताराम के नारे के साथ ही कार्य को संपन्न किया। वही शक्ति वुथ केंद्र के प्रमुख है शिव शंकर कुमार ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिला उसे ईमानदारी से निभा रहे हैं और आगे भी कार्य जारी रहेगा। नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री और उतर प्रदेश के योगी जी जैसे मुख्यमंत्री रहने पर ही अयोध्या में भागवान श्रीराम जी का मंदिर तैयार हुआ है। आज के दिनों में देखा जाए तो राम मंदिर का चर्चा देश के सभी राज्यों एवं विदेशों में भी हो रहा है। साथ ही अयोध्या‌ मंदिर का निर्माण बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया है जो इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है। श्रीराम मंदिर का निर्माण होने से हिंदुओं में काफी उत्साह का माहौल है। इस मौके वुथ के सभी कमेटी के सदस्यगण पृथ्वीराज, सज्जन कुमार विश्वास, रघुनंदन सिंह, विपिन बिहारी सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, आदित्य पाण्डे, मुकूल कुमार सिन्हा, जितेन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, काजु गौरव, गौतम, सोनु, एवं सभी ग्रामीण जनता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।