जीबीएम कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ अविस्मरणीय आयोजन, छात्राओं द्वारा आयोजित म्यूजिकल चेयर गेम की विजेता रहीं प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल
जीबीएम कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ अविस्मरणीय आयोजन, छात्राओं द्वारा आयोजित म्यूजिकल चेयर गेम की विजेता रहीं प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्या प्रो. डॉ. सीमा पटेल की गरिमामय उपस्थिति में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या एवं उपस्थित सभी प्रोफेसरों ने दीप प्रज्ज्वलन करके एवं देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर ससम्मान माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। केक, मिठाई एवं नमकीन का लुत्फ़ उठाते हुए छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्या ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्वर्गीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को कॉलेज परिवार की ओर से नमन करते हुए उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है छात्र-छात्राओं से स्नेह तथा सम्मान पाना। विद्यार्थियों की प्रगति एवं सफलता में ही हम शिक्षकों की प्रसन्नता एवं सफलता निहित है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षक दिवस समारोह का संयोजन कॉलेज की छात्राओं ने, प्रमुख रूप से अन्या, श्रेया, अनीषा, गीतांजलि, दीपशिखा मिश्रा, सिमरन, रिशू, प्रियांशु आदि ने किया। संचालन छात्रा श्रुति ने किया। छात्राओं ने अवसर पर शिक्षकों के प्रति अपने भाव तथा विचार साझा किये एवं गीत तथा नृत्य की भी प्रस्तुतियाँ दीं।
छात्राओं ने टीचर्स के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया था, जिसमें प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल एवं कॉलेज की प्राध्यापिका अफशां सुरैया, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, प्रीति शेखर, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ नगमा शादाब, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ अफशां नाहिद, डॉ शबाना परवीन हुसैन, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ सीता, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ सपना पांडे, डॉ दीपिका, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ वीणा जायसवाल, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में प्रो. सहदेब बाउरी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, रेणु सिंह, नुज़हत जहां, मीरा देवी, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार की भी उपस्थिति रही।
कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि म्यूजिकल चेयर गेम अंतिम चरण में काफी रोमांचक हो गया था, क्योंकि यह प्रतियोगिता प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल और डॉ प्रियंका कुमारी के बीच हो रही थी। सावित्री महाजन सभागार उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब म्यूजिकल चेयर गेम की विजेता कोई और नहीं, स्वयं प्रधानाचार्या रहीं। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस समारोह के आयोजन का मूल उद्देश्य छात्राओं को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के महान जीवन चरित, उनकी कृतियों, कर्मनिष्ठा तथा शिक्षकों के प्रति उनके प्रणम्य दृष्टिकोण से परिचित करवाना था। साथ ही, छात्राओं, प्रधानाचार्या एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर्संबंधों को सुदृढ़, भयमुक्त तथा अपनत्व भाव से परिपूर्ण बनाना था।