पटवा बुनकर आरोग्य द्वारा सेवा हि धर्म है :-अमर नाथ पटवा
गया । पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा सीता कुंड शिविर में पिंड दानियों के लिए निशुल्क निंबू शरबत एवं एम्बुलेंस सेवा तथा निशुल्क होम्योपैथिक डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सा परामर्श व निशुल्क दवा बितरण व्यवस्था पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य सूरज कुमार पटवा ने बताया की इस अवसर पर गय जिला पदाधिकारी ,एसएसपी गया अन्य सामाजिक कार्यकर्ता के अलावे देश विदेश से आये शिविर मे पिंड दानियों ने भी कार्य की सराहना किया है । ट्रस्ट में दान दाताओं की संख्या व सहयोग बढ़ते जा रहा है। कई बुनकारों ने नींबू दान दिए तो कई ने चीनी एवं शुद्ध आरो पानी तथा कुछ लोगो ने रुपया ट्रस्ट में दान दिया। बुनकर के परिवार ट्रस्ट में दान देकर यश के भागी बन रहे हैं । निशुल्क ट्रस्ट के द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। ट्रस्ट के सभी महिला व पुरुष सदस्य सेवा भावना से सुबह 6 बजे से लेकर 6 बजे संध्या तक लगातार शिविर में रहकर पितृपक्ष में आए हुए पिंड दानियों को सहयोग व् सेवा सीता कुंड में शिविर में कर रहे हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ ने बताएं प्रतिदिन 150 किलो चीनी एवं 3 बोरा नींबू तथा 250 जार पानी 20 लीटर बाला तथा 50 पीस नाश्ता कार्यकर्ता के लिए शिविर में लग रहा है जो सीता मैया की कृपा से बुनकारों के द्वारा दान में आ रहा है।