जी. डी. पब्लिक स्कूल एवं इनर व्हील क्लब सनराइज के द्वारा निःशुल्क शिविर का किया गया आयोजन
जी. डी. पब्लिक स्कूल एवं इनर व्हील क्लब सनराइज के द्वारा निःशुल्क शिविर का किया गया आयोजन

गयाजी । गयाजी मोक्ष की धरती पर सीताकुंड में रविवार को पितृपक्ष निःशुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ जी. डी. पब्लिक स्कूल एवं इनर व्हील क्लब सनराइज गया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । पितृपक्ष अवसर पर सेवा और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करते हुए जी. डी. पब्लिक स्कूल तथा इनर व्हील क्लब सनराइज, गया के संयुक्त तत्वावधान में सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन रिबन कटिंग के माध्यम से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अभय नारायण, हम पार्टी के नेता रोमित कुमार एवं सम्मानित चिकित्सक , डाॅ. ऋषिकेश, डाॅ. मृत्युंजय कुमार, डाॅ. कनिष्क परमार, डाॅ. शैलेन्द्र, डाॅ. प्रमोद सिंह, डाॅ. संगीता सिन्हा, डॉ उषा राॅय एवं डॉ आशीष द्वारा किया गया। इस मौके पर जी. डी. पब्लिक स्कूल के प्राचार्य धरम शाही एवं स्नेहा शाही ने इस सेवा शिविर में सक्रियता एवं समर्पण की मिसाल पेश की। उनकी दूरदृष्टि और सहयोग ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनर व्हील क्लब सनराइज, गया से अध्यक्ष डाॅ. निभा जयन, उपाध्यक्ष मधुप्रिया, डाॅ. लवली कुमारी, डाॅ. पल्लवी, दीपाली एवं श्रीमती पूजा, सपना जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अंगवस्त्र और श्री विष्णु चरण चिन्ह भेंट कर किया गया। शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं लाभार्थियों को फर्स्ट एड सुविधा, दवाइयां, ग्लूकोज, पानी की बोतल, ताजे फल, ओ.आर.एस. तथा नींबू पानी उपलब्ध कराया गया। इस सेवा के माध्यम से उपस्थित लोगों को राहत और सहूलियत मिली। इस अवसर पर सभी ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पितृपक्ष के अवसर पर किया गया यह सेवा कार्य न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज सेवा की भावना को भी मजबूत करता है। इस अवसर पर जी.डी. पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा।