माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के सही इस्तेमाल से ऑडिट का काम होता है आसान : सीए विजय अग्रवाल
आईसीएआई का वेबिनार आयोजित
रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया, रांची शाखा द्वारा रविवार को “अनएक्सप्लोरेड पावर ऑफ एक्सेल” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस वेबिनार में एक्सेल के बारे में बताते हुए माइक्रोसॉफ्ट से सम्मानित विशेषज्ञ सीए विजय अग्रवाल ने कहा कि एक्सेल के समुचित उपयोग से घंटों का काम मिनटों में संभव है। एक्सेल में बहुत से कमांड दिए हुए हैं, उन्हें हमें एक्स्प्लोर करने की जरुरत है। विशेषकर हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को रोज रोज बड़ी – बड़ी डाटा पर काम करनी होती ह। एक्सेल की सही जानकारी नहीं होने के कारण इसमें हमें काफी समय और स्टाफ लगानी पड़ती है, जबकि यदि एक्सेल की सही जानकारी हो तो यह कार्य मिनटों में कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यालयों में जानकारी के अभाव में एक्सेल में मिलने वाली पांच प्रतिशत विशेषताओं का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं। इस कारण हमें रेगुलर इस सॉफ्टवेयर में दिए गए महत्वपूर्ण जानकारी को लगातार एक्स्प्लोर करने और सीखने की जरुरत है।
वेबिनार के आरम्भ में इंस्टिट्यूट की रांची शाखा की अध्यक्षा सीए मनीषा बियानी ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को दिन प्रतिदिन के कार्यों में बहुत सारे डाटा पर कार्य करनी पड़ती है। वेबिनार इसीलिए इस विषय पर रखा गया है ताकि हम एक्सेल के उन सभी महत्वपूर्ण विशेषताओं को जान सकें और कार्यों को आसानी से पूरा कर सकें। उन्होंने इस वेबिनार के माध्यम से रांची शाखा के सदस्यों से इस त्यौहार के मौसम में कोरोना से बचाव के लिए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें आस पास के वैसे लोगों के बारे में भी जानकारी रखने का प्रयास करना चाहिए, जिन्हें मदद की आवश्यकता हो।
वेबिनार का समापन इंस्टिट्यूट के सचिव सीए प्रभात कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। वेबिनार का संचालन सीए दीपक गाड़ोदिया तथा तकनीकी संचालन सीए पंकज मक्कड़ ने किया।
वेबिनार के सफल आयोजन में इंस्टिट्यूट के सी पी इ कमिटी के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, उपाध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीए संदीप जालान, सीए निशा अग्रवाल और सीए विनीत अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।