राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन छात्र नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित

राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन छात्र नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित

रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीन स्वयंसेवकों का चयन नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर -2021 के लिए हुआ है। यह शिविर एक जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक आयोजित है। इनके चयन पर रांची विश्वविद्यालय काफी उत्साहित है।
आज 30 दिसंबर को आर यू के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम के समक्ष रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय एवं एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने तीनों स्वयंसेवकों को ट्रैक सूट, सफ़ेद शर्ट पैंट, जूता, गर्म कपड़े, मास्क -सेनिटाइजर आदि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि तीनों से रांची विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है एवं 26 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस परेड राजपथ में शामिल होकर अपने दम – खम के साथ विश्वविद्यालय एवं झारखंड राज्य को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि राजपथ पर परेड करना सबकी इच्छा होती है। परंतु झारखंड राज्य से 06 का ही चयन होता है ,आप तीनों के चयन होने से मैं काफ़ी उत्साहित हूं। उन्होंने आरडी परेड जाने वाले स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, राज्य एवम् जोनल स्तरीय परेड शिविरों के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड शिविर का चयन होता है, जो एनएसएस का सर्वोच्च कार्यक्रम होता है। उन्होंने तीनों स्वयंसेवकों को अपनी शुकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा, देश भक्ति एवं अनुशासन के माध्यम से नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
सम्मानित होने वाले तीनों स्वयंसेवकों क्रमशः सुषमा कच्छप ( रांची महिला महाविद्यालय, रांची), पूजा कुमारी सिंह (निर्मला महाविद्यालय, रांची) एवम् सूरज उपाध्याय ( डोरंडा महाविद्यालय, रांची) हैं।
इस अवसर पर एनएसएस टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर आनंद, सुमित तिवारी एवम् दीपक गुप्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने दी।