पूर्व पार्षद सलाउद्दीन उर्फ संजू ने वार्ड 17 की पार्षद के आरोपों को किया खारिज, कहा, छवि धुमिल करने की साजिश।
रांची। नगर निगम के पूर्व पार्षद और झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी(जेएमसीसी) के संयोजक सलाउद्दीन उर्फ संजू ने कहा है कि उनके विरुद्ध बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराना और मीडिया में प्रसारित कराना उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है। सलाउद्दीन ने सोमवार को गुदड़ी चौक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को बताया कि वह विगत तकरीबन दो दशक से समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। रांची नगर निगम वार्ड 17 से दो बार पार्षद भी चुने गए। जनता के बीच उनकी साफ-सुथरी छवि रही है। क्षेत्र में एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनका कद बढ़ता देख वर्तमान पार्षद सबाना खान (वार्ड 17) और उनके पति रिंकू ने सोची-समझी साजिश के तहत उनके विरुद्ध मनगढ़ंत मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पत्रकारों से बताया कि उनके पुत्र अरफाज के साथ पार्षद के पुत्र ने मारपीट की थी। इसपर वे समझाने -बुझाने के लिए उनके घर गए थे। लेकिन उनकी बात सुनना तो दूर, वर्तमान पार्षद और उनके पति रिंकू मारपीट पर उतारू हो गए और गाली-गलौज करते हुए उनके साथ बदसलूकी की। यही नहीं, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है, उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
वहीं, दूसरी तरफ वार्ड संख्या 17 की पार्षद सबाना खान और उनके पति रिंकू ने कहा कि सलाउद्दीन हमेशा अपने रसूख का धौंस जमाते हुए उन्हें और उनकी पत्नी(वर्तमान वार्ड पार्षद) को प्रताड़ित करते रहते हैं। बीते दिन उन्होंने मेरी पत्नी के साथ भी गाली-गलौज और मार-पीट की। तंग आकर मैंने मामला दर्ज कराया। रिंकू ने कहा कि उनके साथ उनके भाई सलाउद्दीन अक्सर दुर्व्यवहार करते रहते हैं। जब बर्दाश्त से बाहर हो गया, तब उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर कानून का शरण लिया है।