आईसीएआई का वेबिनार आयोजित

शेयर मार्केट में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए असीम संभावनाएं : रचना भुसारी

आईसीएआई का वेबिनार आयोजित

रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (रांची शाखा) द्वारा शुक्रवार को टैली-क्लाउड और मध्यम व छोटे उद्यमियों से संबंधित इक्विटी फाइनेंसिंग और इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस वेबिनार के प्रारम्भ में विषय की महत्ता बताते हुए अपने स्वागत भाषण में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा की अध्यक्ष सीए मनीषा बियानी ने कहा कि कोविड-19 के कारण हम अपने प्रोफेशन से सम्बंधित कार्यों के लिए अपने ऑफिस से बाहर जाने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस स्थिति में टैली सॉफ्टवेयर की क्लाउड सर्वर हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इसी तरह शेयर मार्केट में मध्यम और छोटे उद्यमी के शेयर लिस्ट करने में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए असीम संभावनाएं उपलब्ध है। जिसकी जानकारी के लिए यह वेबिनार काफी महत्वपूर्ण है।
इस वेबिनार में स्पर्श ऐप एक्सेस से संबंधित ऐप
के विषय में जानकारी देते हुए आकाश सिंह, सीनियर मैनेजर (सॉफ्टवेयर बिजनेस टैली सर्टिफाइड पार्टनर) ने कहा कि इस ऐप्प की मदद से कहीं भी पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप या एन्ड्रोयॅड मोबाइल में भी अपने क्लाइंट के ऑफिस गए बिना अपने घर या ऑफिस से अंकेक्षण का कार्य कर सकते हैैं।
इक्विटी फाइनेंसिंग फॉर एसएमई के वैकल्पिक स्रोत और इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए संभावनाओं के बारे में बात करते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वाईस प्रेसिडेंट रचना भुसारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मध्यम और छोटे उद्यमी बहुत ज्यादा आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। इसलिए उनके फाइनेंसिंग के वैकल्पिक स्रोत के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
श्रेणी शेयर्स प्राइवेट लिमिटेड के मर्चेंट बैंकिंग के डायरेक्टर पार्थ शाह ने शेयर मार्केट में इंटरप्राइजेज के शेयर लिस्टिंग से सम्बंधित कार्यों में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए प्रोफेशनल सम्भावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। वेबिनार के समापन में इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वेबिनार का संचालन सचिव सीए प्रभात कुमार ने किया।
इसमें 120 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया। इस वेबिनार के आयोजन में सीपीई कमिटी के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीए संदीप जालान और सीए निशा अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।