आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के 40 छात्रों का देश के प्रतिष्ठित होटलों में प्रशिक्षण हेतु चयन
नवल किशोर सिंह
रांची। राजधानी स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के 40 विद्यार्थियों का देशभर के विभिन्न प्रतिष्ठित होटलों में प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। 4 पॉइंट ब्वाय
सेरेटन जयपुर, हिल्टन लखनऊ, जेपी रेसीडेंसी, मसूरी, ललित टेंपल व्यू, खजुराहो, कंट्री इन एंड स्वीट्स गोवा, रमाडा होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ, प्राइड कोलकाता, ललित लक्ष्मी विलास पैलेस, उदयपुर एवं रेडिसन ब्लू रांची में प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडे, कुलपति डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. सुचितांगशु चटर्जी, पंकज चटर्जी, होटल प्रबंधन विभाग के सभी विद्यार्थी गण मौजूद थे। कुलसचिव ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, समय की महत्ता, और व्यावहारिकता को अपनाने का संदेश दिया। होटल प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज चटर्जी ने कहा कि इस कोरोना काल में विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित होटलों में चयन होना आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के लिए एक उपलब्धि है।