झारखंड के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करे सरकार: अनुपम
रांची: युवा नेता सह 'युवा हल्ला बोल' के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम ने मंगलवार को केंद्र एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर झारखंड के युवाओंं के भविष्य से कब तक खिलवाड़ किया जाता रहेगा।सरकारें रोजगार के मुद्दे को लेकर बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में तो आ जाती हैं, लेकिन जब रोजगार देने की बारी आए तो युवाओं को हर बार बस धोखा मिलता है। देश एवं प्रदेश के कई विभागों में काफी संख्या में रिक्त पदों के बावजूद सरकार बहाली नहीं करती।अगर बहाली निकले भी तो सालों साल तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होती।
उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर झारखंड के युवा भी परेशान, निराश एवं हताश हैं। इन्हीं कारणों से आज बेरोजगार युवाओं के आत्महत्या की खबरें आम होती जा रही हैं।
रोजगार के सवाल को राष्ट्रीय बहस बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले अनुपम ने युवाओं की बेचैनी एवं समय की मांग को देखते हुए ही देशभर में युवा महापंचायतों के आयोजन की घोषणा की है। इलाहाबाद में 24 मार्च को हुए पहले महापंचायत की सफलता के बाद से अनुपम को युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। साथ ही देश के अन्य हिस्सों से भी अब युवा महापंचायत आयोजित करने की मांग उठ रही है।
इसी क्रम में अनुपम ने कहा कि जल्द ही राजधानी रांची में भी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।संगठन के नेशनल कॉर्डिनेटर गोविंद मिश्रा ने बताया कि युवा महापंचायत का मुख्य उद्देश्य देश के सभी राज्यों के बेरोजगार युवाओं को एक मंच पर ला खड़ा करना है, ताकि सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया जा सके।