पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षा के लिए पंजीकरण 11जनवरी 2021से

पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षा के लिए पंजीकरण 11जनवरी 2021से

रांची/नई दिल्ली। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में ग्लोबल लीडर पियरसन व्यू ने आज घोषणा की है कि उसने भारत में ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षा’ लॉन्च किया है।
भारत में नई ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षा’ का विपणन पियरसन व्यू द्वारा किया जाएगा, जो कि मात्रात्मक, मौखिक एवं एब्स्ट्रैक्ट रीज़निंग के लिए एक मानकीकृत परीक्षा है। छात्रों की रूचि और क्षमता का मूल्यांकन करना इस प्रवेश परीक्षा का उद्देश्य है ताकि वे भारत के शीर्ष पायदान के विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकें।

‘पियरसन अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा’ को खासतौर पर पियरसन व्यू के परीक्षा कंटेंट विशेषज्ञों तथा मनोवैज्ञानिकों द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जो भारत में विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्रों के मूल्यांकन के तरीके को पूरी तरह से बदल डालेगी, यह पियरसन व्यू द्वारा बाज़ार में उतारी गई अपनी तरह की पहली परीक्षा है जिसके तहत छात्रों को देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों (जो इस परीक्षा को स्वीकार करते हैं) में प्रवेश के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना होगा।

‘पियरसन अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा’ डिलीवरी मॉडल छात्रों को किसी भी समय, किसी भी स्थान से प्रवेश परीक्षा देने की सुविधा देता है; उम्मीदवार परीक्षा के लिए पियरसन व्यू टेस्ट सेंटर या पियरसन व्यू के ऑनलाइन प्रोक्टोरिंग समाधान के ज़रिए घर से परीक्षा देने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
पियरसन अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा’ आधुनिक तकनीक के ज़रिए परीक्षा के लिए पंजीकरण, समय निर्धारण, परीक्षा सामग्री, परिणाम एवं स्कोरिंग की प्रक्रिया को छात्रों के लिए बेहद आसान बनाती है, यह विश्वविद्यालयों के प्रवेश विभागों के लिए भी बेहद सुरक्षित और सुविधाजनक मंच है। यह विश्वविद्यालय भी पियरसन व्यू के परीक्षा डिलीवरी मॉडल से लाभान्वित होंगे, क्योंकि एक ही पब्लिशिंग प्लेटफार्म के रखरखाव से पूरी प्रक्रिया उनके लिए आसान हो जाएगी एवं वे उम्मीदवार के एक ही टेस्ट रिकॉर्ड के ज़रिए उसकी क्षमता का मूल्यांकन कर सकेंगे।
दिव्यलोक चेतन शर्मा, सीनियर डायरेक्टर, क्लाइन्ट डेवलपमेन्ट- भारत और सार्क, पियरसन व्यू ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए हमारा टेस्ट बिज़नेस भारत में लगातार बढ़ रहा है, हम उम्मीदवारों का टेस्टिंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर रहे हैं। हमारे विशेषज्ञों ने खासतौर पर भारत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा का डिज़ाइन तैयार किया है। हमें विश्वास है कि यह परीक्षा भारत में प्रवेश हेतु मूल्यांकन का बेंचमार्क बन जाएंगी और हज़ारों छात्र इससे लाभान्वित होकर नए एवं आकर्षक अकादमिक अवसर पा सकेंगे।’’
परीक्षा के फोर्मेट मे 108 बहु विकल्पी प्रश्न और एक निबंधात्मक प्रश्न शामिल हैं, जो उम्मीदवार को एक ही बार में देना होता है। परीक्षा का डिज़ाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि भावी अंडरग्रेजुएट छात्र के लिए आवश्यक कौशल का विस्तार से मूल्यांकन किया जा सके, विशेष विषय में उसकी जानकारी का आकलन किया जा सके। विदेशी छात्र जो भारत में पढ़ाई करना चाहते हैं, वे भी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षा’ के लिए पंजीकरण 11 जनवरी 2021 से शुरू होंगे। छात्रों को परीक्षा के लिए छह माह की अवधि दी जाएगी और उनके पास परीक्षा की तारीख और समय बदलने का विकल्प भी हो।