डाॅ.क्वीन सरकार को मिला साहित्य सम्मान पुरस्कार

डाॅ.क्वीन सरकार को मिला साहित्य सम्मान पुरस्कार

रांची। विभिन्न भाषाओं की जानकार एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डाॅ. क्वीन सरकार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान साहित्य एकेडमी, गुजरात व मोटिवेशनल स्ट्रप्सि द्वारा दिया गया। डाॅ.सरकार फिलहाल रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं। वह उरीमारी निवासी जेएम कॉलेज, भुरकुंडा में कार्यरत हिन्दी विभाग के प्रोफेसर अरुण सरकार की पुत्री हैं। डाॅ.क्वीन सरकार की कई कवितायें, शोधपत्र, पुस्तकें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। इससे पूर्व डाॅ.सरकार को स्वीटजरलैंड और फ्रांस के शांति राजदूत की उपाधि से नवाजा जा चुका है। उन्हें यह सम्मान मिलने पर प्रो.रामानुज सिंह, प्रो.विद्यानंद तिवारी, प्रो.जेडी सिंह, गोपाल यादव, डा.लीला सिंह, डाॅ.शमा बेगम, प्रो.सावित्री विश्वकर्मा, प्रो.शीला सिंह, प्रो.अरविंद सिंह, प्रो.मनोज सिंह, प्रो.अजीत सिंह, प्रो.सपन मुखर्जी, प्रो.वीएसवी रत्नम, प्रो.हरेंद्र सिंह सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।