जेसीआई रांची का 61वां शपथग्रहण समारोह आयोजित

जेसी गौरव अग्रवाल और उनकी टीम ने ली शपथ सामाजिक नवनिर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : सीपी सिंह

जेसीआई रांची का 61वां शपथग्रहण समारोह आयोजित
  • रांची। व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था जेसीआई (जूनियर चेंबर इंटरनेशनल) ने रविवार को अपना 61वां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। राजधानी स्थित होटल चाणक्य बीएनआर में आयोजित समारोह में जेसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने अपनी नई टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।
    इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। श्री सिंह ने जेसीआई की नई कार्यकारिणी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के सफल संचालन में ऊर्जावान युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सामाजिक विकास के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए युवा अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल समाज के नवनिर्माण में करें। यही वर्तमान समय की मांग भी है। श्री सिंह ने कहा कि युवाओं के कंधे पर देश का भविष्य टिका होता है। युवा वर्ग की भूमिका स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण होती है। श्री सिंह ने जेसीआई की नई टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए टीम के पदधारियों व सदस्यों को बधाई व जेसीआई के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।
    मौके पर जैसी गौरव अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपने स्वागत भाषण में अपने विजन 2021 पर प्रकाश डाला। श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्था के प्रति समर्पण भाव से सभी सदस्य टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। जेसीआई का हर कदम समाज की बेहतरी के लिए होगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वर्ष 2021 में जेसीआई द्वारा विशेष रुप से कार्यक्रम आयोजित किए जांय। इसके तहत रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए महाशिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पीड़ित समाज के हर वर्ग के लोगों की हर संभव सहायता करने के प्रति भी संस्था तत्पर रहेगी।
    इस अवसर पर जेसीआई रांची महिला विंग की अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी एवं इशिका मुरारका ने भी शपथ ग्रहण किया। नई टीम में निखिल अग्रवाल सचिव,सौरभ शाह, विनय मंत्री, अरविंद राजगढ़िया, विक्रम चौधरी, अभिषेक मोदी को उपाध्यक्ष, निशांत मोदी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मयंक अग्रवाल संयुक्त सचिव और अविकल मस्करा प्रवक्ता निर्वाचित किए गए हैं।
    वहीं, निदेशक मंडल में अंकित माहेश्वरी, अनुभव अग्रवाल, अंकित मंत्री, देवेश जैन, कौशल मुरारका, पीयूष केडिया, सौरव साहू, शिवि तनेजा, रौनक टेकरीवाल, अभिषेक जैन, अंकित जालान, अंकित मोदी, नटवर बाजोरिया, पुनीत ढांढनिया, ऋषभ सिंघानिया, सौरभ जालान, शुभम बुधिया, रितेश गुप्ता, तरुण अग्रवाल,रौनक जैन और प्रकाश अग्रवाल शामिल किए गए हैं।
    शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम के समापन के पूर्व जेसीआई के निवर्तमान अध्यक्ष अमित खोवाल ने नए अध्यक्ष और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी।
    कार्यक्रम का संचालन अनुभव अग्रवाल एवं तरुण अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव सहित काफी संख्या में जेसीआई के सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी जेसीआई के प्रवक्ता अविकल मसकरा ने दी।