मानपुर पटवा टोली में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस का किया आयोजन आयोजन
मानपुर पटना टोली में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस का किया आयोजन आयोजन
गया जी । गुरुवार को मानपुर प्रखंड स्थित पटवा टोली में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात राष्ट्रनेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे महान स्तंभ थे, जिन्होंने लोकतांत्रिक मर्यादाओं, सुशासन, राष्ट्रवाद एवं समावेशी विकास को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उनका जीवन देश सेवा, विचारशील राजनीति और नैतिक मूल्यों का अनुपम उदाहरण है। अटल बिहारी वाजपेयी जी की नीतियाँ और विचार आज भी देश के युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर एक सशक्त एवं आत्मविश्वासी राष्ट्र के रूप में पहचान बनाई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में विधायक वीरेंद्र सिंह ने सभी उपस्थित लोगों से अटल जी के विचारों को आत्मसात करते हुए सुशासन, सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर बाला सिंह मंडल अध्यक्ष, दुखन पटवा, मुन्ना पटवा, प्रमोद चौधरी, लाल धारी प्रसाद, गौरीशंकर प्रसाद, भूपेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, विजय, विनय कुमार प्रभाकर, युवराज पटवा, प्रेम नारायण महाजन एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।