अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ के 74वें स्थापना दिवस मनाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ के 74वें स्थापना दिवस मनाया

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । 74वां वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनाया, जिस समय परम् भारतभूमि अपनी आज़ादी का 75 वर्ष पूर्ण के आजादी का अमृतमहोत्सव मना रही है, उसी वर्ष ABVP भी अपने स्थापना के 74 वर्ष पूर्ण करके 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा। देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रवादी चेतना से जोड़ने वाले अनुशासित, प्रभावी एवं प्रगतिशील छात्र संगठन’ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ के 74वें स्थापना दिवस यानी राष्ट्रीय छात्र दिवस (09 जुलाई) नवभारत के निर्माण में हम सभी की सेवाएं यूं ही निरन्तर जारी रहेगी, मानपुर नगर इकाई अस्थाई कार्यालय वासुदेव पैलेस नगर में स्थित है, मंत्री सुजीत कुमार ने झण्डा तोलन किया और छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता करवाया, जिसमें पहला स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को मिडल से सम्मानित किया। स्टार विद्या स्टडी पॉइंट के प्रिंसिपल राजीव कुमार बताया कि इसी तरह से विधार्थी परिषद् हर कोचिंग संस्थाओं की छात्र-छात्राओं को कार्य करता रहेंगे तो हमारे मानपुर नगर में किसी भी छात्राओं का समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा मानपुर नगर के मो. दाऊद सर ने बताया‌ कि विधार्थी परिषद् सालों भर कार्य करती है, छात्र हित के लेकर और राष्ट्रहित समाज नियंतर कार्य रहेगा मैं इस कार्य से काफी खुश है और मानपुर के समस्त मानपुर बंशी भी उपस्थिति थे। इस मौके पर पीयूष राज अजीत ( प्रदेश क कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रतियोगिता मंत्री अविनाश राज, शुभम कुमार, इरफान, सौरव कुमार, अर्पण कुमार यादव, रंजय बिहारी, संजीव कुमार, दिनेश मानपुर मीडिया मंत्री गौतम कुमार चंचल, रोहित यादव, सागर कुमार, तरुण कुमार कुशवाह, सुदीप, गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।