राजधानी रांची में जमीन कारोबारी की हत्या में शामिल 4 अपराधी हुए गिरफ्तार, भेजे गए जेल

15 दिसम्बर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में दिन-दहाड़े फिल्मी अंदाज में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

राजधानी रांची में जमीन कारोबारी की हत्या में शामिल 4 अपराधी हुए गिरफ्तार, भेजे गए जेल

राँची
राजधानी रांची मे पिछले वर्ष दिसंबर माह में हुए हत्या के आरोपियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमीन कारोबारी मधुसूधन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।  रांची एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड की साजिश रचने वाले तथा एक शूटर सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि 15 दिसम्बर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में दिन-दहाड़े फिल्मी अंदाज में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी । हालांकि मुख्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसे गिरफ्तार किया है उसमें मनवेल खलखो,अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं।