50 हजार का इनामी दुर्दांत अपराधी,तीन नक्सली सहित आठ अपराधी को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
50 हजार का इनामी दुर्दांत अपराधी रमेश हेंब्रम,तीन नक्सली सहित आठ अपराधी को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

जमुई : कवि कुमार सिंह
टॉप टेन अपराधी रमेश हेंब्रम सहित कई फरार अभियुक्त गिरफ्तार कर जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
जमुई ,बीते दस सालों से मोस्ट वांटेड रहे रमेश हेंब्रम को गिरफ्तार कर जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है । इसकी गिरफ्तारी शुक्रवार रात 9:00 बजे के करीब जमुई पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता के एक बस स्टैंड से हुई।
मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि वर्तमान में इस पर अपहरण और डकैती का केस दर्ज है तथा बिहार सरकार ने इस दुर्दांत अपराधी पर पचास हजार रुपये का इनामी घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक श्री मंडल ने कहा कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी से लूट, डकैती ,अपहरण ,हत्या जैसे घटनाओं में कमी आएगी ।उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल बढ़ा है वही बाकी बचे अपराधियों के लिए प्रयास जारी है।
दूसरी बड़ी सफलता मलयपुर थाना का है जिसमें दो फरार अभियुक्त बरहट थाना अंतर्गत गुगुलडीह निवासी राजेश कुमार, पेसर कृष्ण देव मंडल को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली तथा एक अन्य अपराधी मन्नू यादव ,पेशर श्रवण यादव, साकीन भलूका को बैंकिंग पेपर, टैब, रजिस्टर एवं लुटे हुए पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी बीते सप्ताह बंधन बैंक कर्मी से कुछ नकद रुपए, बैंकिंग टैब, रजिस्टर तथा मोबाइल लूट का आरोप था। उन्होंने कहा कि सप्ताह के भीतर पुलिस ने दो अपराधी को धर दबोचा बाकी दो अपराधी की छानबीन जारी है । तीसरी घटना लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत डोमामहडर का है, जहां बीते 7 सितंबर को अज्ञात अपराधियों द्वारा एक 18 वर्षीय युवक को पत्थर से कूच कर मार दिया गया था । लक्ष्मीपुर तथा जिला पुलिस की त्वरित कार्यवाही में अशर्फी यादव तथा गोविंद यादव पेसर फुचन यादव, साकीन फोकसा, झाझा थाना से संबंधित है। सूत्रानुसार यह घटना अवैध संबंध के कारण उपजा था बाकी अनुसंधान जारी है। श्री मंडल ने जानकारी दी कि सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी खैरा के डुमरियाटाड से हुई है ।इसके तहत खैरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसएसबी तथा अन्य सेल के द्वारा अरविंद साव को गिरफ्तार किया है। अरविंद साहू 259/19 के उग्रवादी कांड में शामिल था। इसके अलावा दो और अपराधी राजेश सोरेन और राजू सोरेन को गिरफ्तार किया है।ये सभी अपराधी उग्रवादी संगठन तथा अन्य अपराधिक मामले में खैरा में नामित है। सभी उद्भेदन करने वाले पुलिस दल को जिला प्रशासन पुरस्कृत करेगी।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, एएसपी (अभियान) सुधांशु कुमार ,मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव, खैरा थाना अध्यक्ष सीपी यादव, मलयपुर थानाध्यक्ष राज्यवर्धन कुमार,आदि मौजूद रहे।